भारत के गणतंत्र होने के 70 साल पूरा होने मेरा विचार

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳


डा. भीमराव अम्बेडकर जी के अध्यक्षता में बने संविधान के मानने वाले को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। 


🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳




मेरे प्यारे देशवासियों 26 जनवरी 1950 को डा. भीमराव अम्बेडकर जी के अध्यक्षता में बने संविधान पूरे देश के लिए लागू हुआ था।

तब से सविधान के आदर्शों के प्रति एक गणतंत्र के रूप में मेरा देश यात्रा शुरू की,तब से लगातार हम मनाते आ रहे हैं। मेरे प्यारे देशवाशी, लोगो से ही राष्ट्र बनता है,हम भारत के लोग ही अपने गणतंत्र का संचालन करते है,अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेने की वास्तविक शक्ति हम लोग में निहित है। हमारे संविधान नें भारत के नागरिक के रूप में कुछ अधिकार प्रदान किए हैं। आज संविधान लागु होने के 70 साल होने पर संविधान के अंतर्गत ही हम भारतीयों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि न्याय,स्वतंत्रता और समानता तथा भाईचारे के मूलभूत लोकतंत्र के आदर्शों के प्रति प्रतिबद्ध रहे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनाने से कमजोर व्यक्ति भी सत्य और अहिंसा के मार्ग के रास्ते पर चल कर अपना अधिकार माँग सकता है,और उसकी बातों को सुना जाएगा।

मेरे प्यारे दोस्त 15 अगस्त का संबंध आजादी से और 26 जनवरी का संबंध एक कानून और अधिकार से है। हम सब को 26 जनवरी के दिन संविधान यानी कि कानून का याद नही आती है लेकिन आजादी की याद जरूर आती है हम आजाद है लेकिन इस बात को 27 जनवरी को भूल जाते हैं कि भारत के सभी लोग आजाद है हम 27 जनवरी से ही या तो गुलाम हो जाते हैं या किसी को गुलाम बनाना चालू कर देते हैं। पता न हम क्यों इस बात को भूल जाते हैं कि जितना आजादी एक लड़का को है उतनी ही आजादी एक लड़की को मिली है। भारत का संविधान इस बात का अधिकार नहीं देता कि आप किसी लड़की को देखकर गलत कमेंट करें।


🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳



Written By :- Mukesh Kumar,

Comments

Popular posts from this blog

पानापुर सिलौथर

रस्म भर न रह जाए शिक्षक दिवस