वह 6 तरीका जो आपको कोरोना वायरस से बचाता है।

कोरोना वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है,



कोरोना वायरस से अभी तक जितने भी भारत में लोग पिड़ित
वे विदेश से आए हैं या उनके निकटतम संबंधियों को हुआ है
जिनसे वे मिले।

यह संख्या भारत में कुछ ज्यादा हो गई जिसके कारण हमें बचाव करना चाहिए।



◆ पहला तरीका -

साबुन पानी के साथ अपने हाथ को अच्छे से धोना चाहिए।

या  अल्कोहल युक्त हैंड वॉश से हाथ को साफ करना।



◆ दुसरा तरीका -  


● जब भी खांसी हो अपने नाक और मुंह को रुमाल या टिशू पेपर से ढकना चाहिए। 
 टिशू पेपर को बंद डस्टबिन में फेंकना चाहिए।
● टिशू को फेंकने के बाद अपने हाथ को अच्छे से साफ करना चाहिए



◆ तिसरा तरीका -

● लोगों से दूरी बनाना चाहिए यदि वे खांसी से पीड़ित हैं कम से कम 1 मीटर ।



चौथा तरीका

● अपने आंख,नाक,मुंह को छूने से बचें।


पांचवा तरीका

मास्क का प्रयोग करें।



 छठा तरीका -


 यदि आप अस्वस्थ हैं-


● अपने घर में ही आराम करें।
● यदि आपको बुखार खांसी और सांस लेने में परेशानी हो रही है।
या
● यदि आप उन लोगों से मिले हैं जो लंबे यात्रा करके आऐ  हैं तो तुरंत चिकित्सक से मिलें। जिन्हे बुखार खांसी और सांस लेने में परेशानी हो रही है।



Note :- कोरोना वायरस को लेकर कोई भी संदेह है तो आप हम से सवाल पुछ सकते है।

Mob No :- 7654169767

WHO Online Course 

:- https://openwho.org/ Online Course


Comments

Popular posts from this blog

पानापुर सिलौथर

रस्म भर न रह जाए शिक्षक दिवस